|

अटल बिहारी वाजपेयी की पाकिस्तान को चेतावनी

दीपक राई
भारत
के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेयी बेहद लोकप्रिय राजनेताओ में से एक रहे हैउनके नेतृत्व में भारत ने विकास कार्य बड़े द्रुत से तय किए जिसे हर दल सहर्ष स्वीकार करता हैउनकी सभी दलों को और सभी समुदायों को साथ लेकर चलने की नीति बेहद सम्मंपोर्वक देखी जाती है , उनके द्वारा ही भारत और पाकिस्तान के मध्य बरसो से चले रहे मतभेदों को भूलाने की कोशिशे हुईभारत ने पाकिस्तान के साथ लम्बे अंतराल के बाद क्रिकेट की शुरुआत की साथ ही ट्रेन और अमृतसर लाहौर बस सेवा की भी प्रारंभ हुई , जैसा कि विदित है कि अटल बिहारी जी कविता लेखन में गहरी रूचि रखते थे और इस कारण उन्होंने कई गीतों और कविताओं की रचना कीइन्ही शौक के कारण अटल जी ने कई कवी सम्मेलनों में शिरकत भी कीइसी तरह के एक कवि सम्मलेन में उनके द्वारा वीर रस से ओतप्रोत कविता का दुर्लभ वीडियो आपके लिए पोस्ट कर रहा हूँइस कविता में उनके द्वारा पडोसी मुल्क पाकिस्तान और अमेरिका के मध्य समझौतों से उत्पन्न हुई भारतीय चिन्ताओ को बखूबी उकेरा गया है

अटल जी की कविता पाठ का वीडियो

Posted by Unknown on 02:48. Filed under , . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0. Feel free to leave a response

0 comments for "अटल बिहारी वाजपेयी की पाकिस्तान को चेतावनी"

Leave a reply