NEW DELHI:(PTI) Baichung Bhutia on Monday expressed his gratitude towards star cricketer Yuvraj Singh for standing by victims who were affected by earthquake in Sikkim, last year."I can't thank Yuvraj enough for his support in the hour of crisis. After the earthquake, he was one of the first sportspersons who tweeted and pledged his support for the victims who were affected by the tragedy.
I spoke to him after that and he has also given a lot of donation," Bhutia, who was present at a function organised by NGO Khushi Centre for Rehabilitation & Research, said on Monday.To raise funds for the earthquake victims, Yuvraj has given one of his bats, Ashish Nehra gave his India jersey, shooter Ronjan Sodhi has given his shooting jacket while pugilist Vijender Singh gave his boxing gloves."I thank all of them for this nice gesture which will help us a lot in making a bit of difference to the families who are trying hard to overcome such a tragedy," he concluded.
23:44 |
Posted in
Football,
उत्तराखंड,
क्रिकेट,
खेल,
बाइचुंग भूटिया
|
Read More »
INDIA TODAYBhaichung Bhutia's rise from Tinkitam, a small hamlet in Sikkim, to become Indian football's torch-bearer is now a story that the fans in the country know by heart.And when his illustrious international career comes to an end with a match against German giants Bayern Munich at the Jawaharlal Nehru Stadium on Tuesday, life will come a full circle for the former India captain as it was in this very stadium that he took his first step to become one of the greatest footballer to ever don India colours.
"It was at the Nehru Stadium that I first played at a national level tournament. It was a match of the National School Talent Contest under-12 football tournament," Bhutia told Mail Today on Sunday."After that I never played here as the Ambedkar Stadium was used for football matches in Delhi. I really cherish the fact that I have got the opportunity to end my international career where I started."
After that beginning, Bhutia has seen and done a lot. From becoming the all-time leading scorer for India (43 goals in 107 matches) to playing with the likes of Zinedine Zidane, Luis Figo and Kaka in a friendly match, the journey has been more than memorable. Another milestone will be added to it when Bhutia leads India against Bayern, whom he thinks is as good as the German national team.
"Bayern Munich are as good as the German national side. But it's an opportunity for the Indian players to know how much they need to work to take themselves to the level of the top international players," he said after a two- hour practice session with the team. Bhutia is also well aware of the difference in class between his team and its rivals. "One cannot compare the pace and technique of the two teams. More than the result, I think one should see the commitment of the players," said the 35-year-old striker.
While age is not on his side, Bhutia is fully conscious about his fitness level. "I have recovered from my muscle injury and for the last one month it has not been troubling me," Bhutia said. "I will start the match and want to play for the full 90 minutes. But I wish the injury does not flare up again." This will be last time Bhutia will don the national colours but he said his exit will not be an emotional one.
"I had already announced my retirement last year and definitely I won't be crying or anything of that sort," he joked. "For me, it is just about enjoying my last match. International players normally retire during a tournament or an international match but that did not happen with me due to injury. I feel honoured to play my farewell match against a top side like Bayern Munich."
When asked to choose from the current crop of Indian strikers who have the potential to follow in his footsteps, Bhutia said: "Sunil Chhetri is there. Then there is Jeje (Lalpekhlua) and Sushil Singh. Sunil has been performing very well recently but he cannot be called a young player. We need to focus at the grass-root level to nurture talent." And grooming young talents will be one of Bhutia's main concerns after retirement. Also, making his club United Sikkim one of the top teams in the domestic leagues is a goal for him.
"I don't want to be in the All India Football Federation now, but I will contribute to Indian football by making United Sikkim a successful side in the country in terms of results and financial viability," he said. "It is important that investors come in and that can happen if the clubs are financially rewarding. So I want to make United Sikkim successful. I have another project in Bhaichung Bhutia Football Schools through which I can train kids."
Read More News in English and Hindi Related to Bhaichung Bhutia :-Padma Shri Bhaichung Bhutia retires in 2011भूटिया की नई टीम NORTH BENGAL FOOTBALL125 करोड़ में फुटबॉल के 11 खिलाड़ी नहीं! क्यों?- बाइचुंगबाइचुंग भूटिया ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल को कहा "अलविदा"
20:44 |
Posted in
Sikkim,
खेल,
बाइचुंग भूटिया,
सिक्किम
|
Read More »
Cut to the Indian footballers, it was Bhutia's retirement that was the talk of the town. Known as the 'Sikkimese Sniper' for his shooting skills, the poster boy of Indian football for a major part of the last two decades called it quits on August 24, bringing to an end an era that saw the national team qualify for the Asian Cup after a gap of 24 years besides winning two Nehru Cup titles.It is only apt that an exhibition match against none other than German giants and four-time UEFA Champions League winners Bayern Munich has been scheduled on January 10 to mark Bhutia's farewell, which will see the likes of Thomas Mueller, Frank Ribery, Phillip Lahm and Arjen Robben in action at the Jawaharlal Nehru stadium here.And it is even more appropriate that the proceeds of the match, to be called Audi Football Summit, will go to the victims of the devastating earthquake that rocked Sikkim in September.Bhutia, who has scored a record 47 goals in 107 international appearances since his debut in 1995, is understandably honoured to be playing his farewell match against a top side like Bayern.and for being the first Indian athlete to boycott the Olympic torch relay in support of the Tibetan independence movement. Bhutia, who has a football stadium named after him in honour of his contribution to Indian football (first player to have such honour while he is still playing), has also won many awards, such as the Arjuna Award and the Padma Shri.
00:47 |
Posted in
news,
खेल,
बाइचुंग भूटिया
|
Read More »
नई दिल्ली | अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने छेत्री को वर्ष 2011 का सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी चुना। छेत्री का चयन इंडियन लीग (आई-लीग) में खेलने वाली टीमों के कोचों के मतों के आधार पर किया गया। कोचों ने इस सम्मान के लिए पांच खिलाड़ियों का चयन किया था लेकिन छेत्री को सबसे अधिक मत मिले।भारतीय फुटबाल टीम के स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने कहा कि वर्ष 2011 के लिए देश का सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी चुना जाना उनके लिए क्रिसमस और नववर्ष का नायाब तोहफा है।
छेत्री ने कहा, "मेरे लिए यह सम्मान बहुत मायने रखता है। यह देश का सबसे बड़ा फुटबाल सम्मान है। मुझे आज क्रिसमस और नववर्ष का तोहफा मिल गया। यह साल मेरे लिए बहुत अच्छे से शुरू हुआ था और इसका समापन भी शानदार तरीके से हुआ। मैं खुश हूं। मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। इस सम्मान से मेरा प्रदर्शन और निखरेगा।"छेत्री ने 2011 सत्र में भारतीय टीम के लिए 17 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले और 13 गोल किए। यह इस वर्ष किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा किया गया सबसे अधिक गोल है।
इसके अलावा छेत्री ने क्लब स्तर पर खेलते हुए 20 मैचों में कुल 11 गोल किए। इसी वर्ष छेत्री को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया और हाल ही में समाप्त सैफ चैम्पियनशिप में वह मैन ऑफ द चैम्पियनशिप चुने गए थे।छेत्री ने कहा कि दूसरी बार इस सम्मान के लिए चुने जाने में उनके साथियों का भी अहम योगदान है। बकौल छेत्री, "टीम गेम में हर एक साथी का योगदान अहम होता है। कोई किसी के बगैर आगे नहीं बढ़ सकता। मेरे सभी साथियों, स्पोर्ट स्टाफ, कोच और यहां तक कि प्रशंसकों का इस सम्मान में अहम योगदान है। मैं सबका धन्यवाद करना चाहता हूं।"
अब तक के AIFF प्लेयर ऑफ़ द ईयर 1992: ई एम विजयन
1993: वीपी सथ्यान
1994: जो पॉल अन्चेरी
1995: बाइचुंग भूटिया
1996: ब्रुनो कोउटिनो
1997: ई एम विजयन
2000: ई एम विजयन
2001: जो पॉल अन्चेरी
2002: दीपक मोंडल
2003: टोम्बा सिंह
2004: एस.वेंकटेश
2005: क्लिमक्स लावरेंस
2006: सुरकुमार सिंह
2007: सुनील छेत्री
2008: बाइचुंग भूटिया
2009: सुब्रत पाल
2010: गौरामंगी सिंह
05:31 |
Posted in
खेल,
बाइचुंग भूटिया
|
Read More »

सिलीगुड़ी.भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान वाईचुंग भुटिया की नई टीम का नाम उत्तर बंगाल फुटबॉल टीम होगा। उन्होंने इस पर हामी भर दी है। उत्तरबंग उन्नयन मंत्री गौतम देव ने संवाददाताओं से ये कहा। उत्तर बंगाल में फुटबॉल एकेडमी कायम करने के लिए बीते 5 दिसंबर को ही मंत्री के साथ वाईचुंग भूटिया की बैठक हुई थी। उसमें कई मुद्दों पर सहमति बनी। उसके तहत यहां फुटबॉल एकेडमी कायम करने के लिए वाइचुंग को सिलीगुड़ी से 15 किलोमीटर दूर शिवमंदिर इलाके में 22 एकड़ जमीन पसंद आ गई है। वहां पहले चरण में नौ करोड़ रुपये की लागत से एकेडमी का निर्माण कार्य शुरू होगा। एकेडमी कायम होने पर उनकी देखरेख में ही पहाड़, तराई व डुवार्स के युवा यहां फुटबॉल का बेहतर प्रशिक्षण ले सकेंगे।
20:58 |
Posted in
खेल,
बाइचुंग भूटिया,
सिलीगुड़ी
|
Read More »
गंगटोक। सवा सौ करोड़ की आबादी वाले देश में फुटबॉल के 11 खिलाड़ी नहीं! क्यों? विश्वस्तरीय मैचों की तो बात ही बेमानी है। फुटबॉल का क्रेज कम नहीं, पर कारण है इसके प्रति उदासीनता और प्रोत्साहन का अभाव। बिहार-झारखंड-यूपी जैसे राज्यों को भी आगे आना होगा, तभी बात बनेगी। इसी 125 करोड़ की आबादी में से 11 खिलाड़ियों की टीमें निकलेंगी। भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया को यह साल रहा कि इतने विशाल मानव संसाधन वाले देश में हमारे पास विश्वस्तरीय टीम क्यों नहीं? पश्चिम बंगाल में तो गली-गली फुटबॉल मैच होता है। झारखंड में क्रेज यह कि गांव-गांव मैच में शील्ड के रूप में खस्सी-मुर्गा रखे जाते हैं। बिहार-यूपी में भी शाम होते ही गेंदें उछलने लगती है।
जब उनसे पूछा कि क्या वे फुटबॉल को आगे बढ़ाने के लिए जगह-जगह से खिलाड़ियों की तलाश करेंगे? भूटिया ने कहा, हम अपने क्लब में वहां के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जरूर शामिल करना चाहेंगे। इन राज्यों में भी पहला काम होना चाहिए क्लबों की स्थापना। दूसरा, इसके विकास के लिए निवेशकों की सहभागिता। भूटिया यूनाइटेड सिक्किम फुटबाल क्लब के संस्थापक भी हैं और बच्चों-युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे। उन्होंने कहा कि मौजूदा हाल में तो इन राज्यों से भारत के सेकेंड डिवीजन की आई लीग चैंपियनशिप प्रतियोगिता लायक एक क्लब तक नहीं बन सकता। यहां वे किसी भी तरह की मदद को तैयार हैं।
फिलहाल सिलीगुड़ी व सिक्किम में एक अकादमी खोलने की योजना बनाई है। कहा- अब अपने देश में भी फुटबॉल अकादमी जरूरी है, ताकि खिलाड़ियों को व्यावसायिक रूप से तैयार किया जा सके। सिलीगुड़ी में 30 एकड़ जमीन उपलब्ध हुई है। यहां शीघ्र ही फुटबॉल अकादमी की स्थापना होगी। इसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार का आभार जताते हुए कहा कि वे यहां के ब्रांड एबेसडर भी हैं। सिक्किम में भी फुटबॉल अकादमी के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। राज्य सरकार ने पूर्वी सिक्किम आसाम लिंगजे में 10 एकड़ जमीन देने का वादा किया है। भूटिया ने कहा कि यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को व्यावसायिक टीम के रूप में स्थापित करने में वे जुटे हैं। क्लब को मजबूत बनाने के लिए बेल्जियम के पूर्व खिलाड़ी फिलिप राइडर को कोच के रूप में नियुक्त किया है।
11:57 |
Posted in
खेल,
बाइचुंग भूटिया,
सिक्किम
|
Read More »
नई दिल्ली। भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने अपने 16 वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय करियर को विराम लगा दिया। भूटिया ने इस बात को लेकर अफसोस जाहिर किया कि वह देश के लिए विश्व कप नहीं खेल सके।
अपने दौर के सबसे प्रतिभाशाली भारतीय फुटबाल खिलाड़ी के तौर पर विख्यात भूटिया ने कहा कि वह अपने घरेलू फुटबाल क्लब युनाइटेड सिक्किम के लिए खेलते रहेंगे। इस टीम की स्थापना खुद भूटिया ने की है। इस महान खिलाड़ी ने कहा कि बीते नौ महीने उनके लिए काफी पीड़ादायक रहे क्योंकि इस दौरान वह लगातार चोट से जूझते रहे। इसी ने उन्हें अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कहने पर मजबूर कर दिया।
भूटिया ने बुधवार को अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के मुख्यालय 'फुटबाल हाउस' में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं 2008 में आयोजित एएफसी चैलेंज कप के बाद ही संन्यास लेना चाहता था लेकिन चूंकी हम टूर्नामेंट जीत गए थे और एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर गए थे, ऐसे में मैंने सोचा कि मैं एशिया कप में खेलने के बाद अपने करियर को विराम लगाऊंगा।" "एशिया कप में मेरे लिए अच्छा अनुभव नहीं रहा। एक खिलाड़ी के तौर पर मैं मैदान में सिर्फ 15 मिनट बिता सका। इसी के बाद मेरे मन में संन्यास की बात पूरी तरह घर कर गई। इसके बाद मैंने घरेलू फुटबाल खेलने जारी रखा लेकिन जितनी बार मैदान में उतरता चोट मुझे परेशान करती।" "मैं अपनी टीम के लिए बीते सत्र में सिर्फ चार-पांच मैच खेल सका।
इसके बाद मुझे इंग्लैंड दौरे के लिए राष्ट्रीय टीम की सेवा के लिए बुलाया गया लेकिन मैं फिर चोटिल हो गया। अबकी बार मैंने ठान लिया कि मैं अपने संन्यास में देरी नहीं करुं गा। मैं हमेशा खेलते हुए संन्यास लेना चाहता था लेकिन कभी-कभी वह बात नहीं हो पाती, जो आप चाहते हैं।" भूटिया ने कहा कि हर एक खिलाड़ी की तरह उनका भी सपना देश के लिए विश्व कप में खेलना था लेकिन यह पूरा नहीं हो सका। बकौल भूटिया, "हर खिलाड़ी अपने देश के लिए विश्व कप में खेलने का सपना रखता है लेकिन सच्चाई बिल्कुल अलग होती है। मैं अभी भी आशा करता हूं कि भारत एक दिन विश्व कप के लिए जरूर क्वालीफाई करेगा और मैं अपने देश को खेलते हुए देख सकूंगा।" सिक्किम के छोटे से शहर नेमची से सम्बंध रखने वाले भूटिया ने 1993 में कोलकाता के क्लब ईस्ट बंगाल के लिए खेलते हुए क्लब करियर की शुरुआत की थी। इसके दो वर्ष बाद भूटिया ने 1995 में देश के लिए थाईलैंड के खिलाफ पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। देश के लिए 107 मैचों में 42 गोल करने वाले भूटिया ने क्लब स्तर पर कुल 228 गोल किए हैं। इस दौरान वह ईस्ट बंगाल, मोहन बागान और जेसीटी के लिए खेले। इसके अलावा वह मलेशियाई क्लब एफसी पारेक तथा इंग्लिश प्रोफेशनल क्लब बुरी एफसी के लिए भी खेले। भूटिया वर्ष 1999 से 2011 तक भारतीय टीम के कप्तान रहे। इस दौरान उन्होंने अपने खेल से साथियों को प्रेरित किया और भारतीय फुटबाल के सबसे बड़े सितारे बनकर उभरे। भूटिया ने कहा, "बीते तीन वर्ष मेरे लिए स्वर्णिम रहे हैं। इस दौरान मेरी कप्तानी में टीम ने 2007 और 2009 में नेहरू कप और 2008 में एएफसी चैलेंज कप जीता।
इन दो टूर्नामेंटों में मैं सबसे अच्छा खिलाड़ी बनकर सामने आया था।" भूटिया ने कहा कि भारतीय फुटबाल सही दिशा में बढ़ रहा है और खिलाड़ियों के अंदर पेशेवर रवैया कूट-कूट कर भरा है, जो उन्हें काफी आगे ले जाएगा। बकौल भूटिया, "मेरे और आज के दौर में अंतर यह है कि आज के खिलाड़ी पेशेवर हैं। उन्हें टीम में अपने स्थान की कीमत का अंदाजा है। वे जानते हैं कि बाहर के देशों में कितनी प्रतिस्पर्धा है और यही कारण है कि वे अभ्यास से लेकर गोल करने तक कोई मौका गंवाना नहीं चाहते।" "हमारे दौर में इस तरह का पेशेवर रवैया नहीं था। अगर होता तो शायद मैं और आई.एम. विजयन यूरोप के शीर्ष क्लबों में खेल चुके होते। मैं विजयन के बारे में इतना कह सकता हूं कि वह भारतीय फुटबाल के सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं और उनमें यूरोप के किसी भी शीर्ष क्लब में स्थान पाने की काबिलियत थी लेकिन ऐसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि वह पेशेवर नहीं थे।"
भास्कर गांगुली की खोज थे बाइचुंग
भारतीय फुटबाल जगत के सबसे चमकते सितारे बाइचुंग भूटिया राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान और कोलकाता के ईस्ट बंगाल क्लब केदिग्गज भास्कर गांगुली की खोज थे। ईस्ट बंगाल में भाष्कर दा नाम से मशहूर गांगुली ने ही पहली बार भूटिया को ईस्ट बंगाल के कोचश्यामल घोष से मिलवाया था। वर्ष 1993 की सर्दियों में जब कोलकाता के मैदान में श्यामल दा अपनी टीम के साथ अभ्यास कर रहेथे, तब गांगुली भूटिया को लेकर उनके पास गए थे। श्यामल दा के पास पहुंचकर गांगुली ने कहा था, "इसका नाम बाइचुंग है, उपाधिभूटिया है। मैं इसी के बारे में बात कर रहा था। यह पहाड़ से सम्बंध रखता है और इसके खेल में बिच्छू जैसी तेजी है।" इस पर श्यामलदा ने भूटिया को देखकर अपना सिर हल्के से हिलाया था। उनके लिए यह नाम नया नहीं था क्योंकि गांगुली ने इससे पहले श्यामल दाके सामने भूटिया के नाम के बड़े-बड़े कसीदे पढ़े थे। श्यामल दा कुछ देर चुप रहे और फिर भूटिया से कहा, "किस पोजीशन से खेलतेहो?" इस पर भूटिया ने कहा, "स्ट्राइकर।" इसके बाद श्यामल दा और भूटिया के बीच कोई बातचीत नहीं हई। भूटिया उस दिन गांगुली केसाथ लौट गए।
अगले दिन जब गांगुली उन्हें लेकर मैदान पहुंचे तो श्यामल दा ने भूटिया को क्लब फुटबाल का पहला गुरुमंत्र दिया। श्यामल दा केशब्द, "यह वह स्थान है, जहां से तुम ताल्लुक रखते हो। इस मैदान को देखो। इन गैलरियों को देखो। इस मैदान पर तुम्हें इस तरहखेलना है, जैसे तुम विश्व कप में खेल रहे हो और यह भी मानकर चलो कि खराब खेलने पर यहां मौजूद दर्शक अपने नाखूनों से तुम्हेंनोच देंगे।" इसके बाद भूटिया और श्यामल दा में फिर कोई बात नहीं हुई। अगली बार भूटिया उनकी देखरेख में मैदान में उतरे और फिरकभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने दो वर्ष के क्लब करियर में भूटिया ने ईस्ट बंगाल को वह सब दिया, जिसकी इस क्लब को भूटियासे चाहत थी। इस तरह 1993 में कोलकाता के मैदान में सिक्किम से आए एक खिलाड़ी का शुरू हुआ सफर उसे भारतीय फुटबाल केमहानतम खिलाड़ियों की सूची तक ले गया। एक समय ऐसा भी आया जब भारतीय फुटबाल और भूटिया एक दूसरे के पर्याय बन गएलेकिन जैसा कि हर अच्छे युग का अंत होता है, भूटिया के अंतर्राष्ट्रीय करियर का भी अंत हो गया है।

04:10 |
Posted in
खेल,
बाइचुंग भूटिया
|
Read More »