|

भारत को जीत की आस, वेस्टइंडीज़ 134 रनों पर सिमटी

मुम्बई| वेस्टइंडीज के साथ वानखेड़े स्टेडियम में जारी तीसरा टेस्ट मैच पांचवें दिन शनिवार को रोमांचक दौर में पहुंच गया है। सुबह के सत्र में मेहमान टीम के आठ विकेट झटककर भारतीय टीम ने मैच में वापसी की है। इस तरह वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 134 रन बनाए है जबकि उसकी कुल बढ़त 242 रनों की है। अभी कुल 66.4 ओवरों का खेल बचा हुआ है और अगर भारतीय टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरे तो मैच का नतीजा निकल सकता है। सुबह के सत्र में नियमित अंतराल पर मेहमान टीम के विकेट गिरते रहे। प्रज्ञान ओझा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट अपनी झोली में डाले जबकि आर अश्विन ने चार विकेट झटके।

शुक्रवार
को नाबाद लौटे क्रेग ब्राथवेट 35 रन बनाकर और श्रृंखला में दूसरा शतक जड़ने वाले डेरेन ब्रावो 48 रन बनाकर ओझा के शिकार बने। इसके बाद कैरीबियाई टीम का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और मार्लन सैमुएल्स (0), काल्र्टन बाघ (1), केरेन पॉवेल (11) और रवि रामपाल (0) के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बार कप्तान डेरेन सैमी 10 और देवेंदर बीशू शून्य के स्कोर पर अश्विन के शिकार बने। भारत को इस मैच को जीतने के लिए अब 243 रनों की जरूरत है। ताज़ा सूचना तक भारत ने भी बगैर किसी विकेट गंवाए १६ रन बना लिए है एवं अभी उसको दो सत्रों में 227 रनों की और दरकार है ।

Posted by Unknown on 22:10. Filed under , . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0. Feel free to leave a response

0 comments for "भारत को जीत की आस, वेस्टइंडीज़ 134 रनों पर सिमटी"

Leave a reply