|

भारत ने कोलकाता टेस्ट पारी और 15 रनों से जीता

कोलकाता| भारतीय क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन गुरुवार को वेस्टइंडीज को एक पारी और 15 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। उसने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में पांच विकेट से जीत हासिल की थी। तीसरा टेस्ट मैच मुम्बई में खेला जाएगा। राहुल द्रविड़ (119), वी.वीएस. लक्ष्मण (नाबाद 176) और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (144) के शानदार शतकों की मदद से भारत ने टॉस जीतने के बाद अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 631 (घोषित) रन बनाए थे। जवाब में खेलते हुए मेहमान टीम अपनी पहली पारी में 153 रन ही बना सकी थी।

भारत की ओर से प्रज्ञान ओझा ने चार और उमेश यादव ने तीन विकेट लिए थे। इसके बाद मेहमान टीम फालोऑन खेलने पर मजबूर हुई थी। फालोऑन खेलते हुए मेहमान टीम ने संघर्षशक्ति का परिचय दिया। डेरेन ब्रावो (136) ने जहां अपने करियर का पहला शतक लगाया वहीं किर्क एडवडर्स (60), एड्रियन बाराथ (62) और कप्तान मार्लन सैमुएल्स (84) अर्धशतक लगाने में सफल रहे।इसके बावजूद मेहमान टीम 463 रनों पर सिमट गई। इस तरह पहली पारी के आधार पर 478 रनों की बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम ने एक पारी और 15 रनों के अंतर से जीत हासिल की। भारत की ओर से दूसरी पारी में उमेश यादव ने चार विकेट लिए जबकि प्रज्ञान ओझा, रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। शर्मा ने पहली पारी में भी दो विकेट प्राप्त किए थे। यादव को इस मैच में कुल छह विकेट मिले। ईडन गार्डन्स पर भारत की यह नौ मैचों में कैरेबियाई टीम पर दूसरी जीत है। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल नौ मैच हुए हैं, जिनमें से तीन में कैरेबियाई टीम ने भी जीत हासिल की है जबकि चार मुकाबले बराबरी पर छूटे हैं।

Posted by Unknown on 00:36. Filed under , . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0. Feel free to leave a response

0 comments for "भारत ने कोलकाता टेस्ट पारी और 15 रनों से जीता"

Leave a reply