हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस में मृतक संख्या बढ़ कर 7
गिरिडीह. हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस में मरने वालों की संख्या बढ़ कर सात हो गई है। मरने वालों में एक ऑस्ट्रेलियाई महिला भी है। आग पर काबू पा लिया गया है। रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने हादसे के आठ घंटे के बाद बयान जारी किया। वह संसद के भीतर इस हादसे पर बयान देंगे। रेल मंत्री ने कहा, ‘दून एक्सप्रेस का हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है। आग के कारणों की जांच की जा रही है। घटना का पता चलते ही हमने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।’
ट्रेन हावड़ा से देहरादून जा रही थी। हादसा झारखंड के गिरीडीह जिले में निमिया घाट और पारसनाथ स्टेशनों के बीच हुआ। ट्रेन के थर्ड एसी के दो डिब्बों में रात करीब ढाई बजे एसी बोगी बी1 में आग लगी। देखते ही देखते आग बी2 बोगी में पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक किसी मुसाफिर ने एसी बंद कर हीटर ऑन कर दिया जिससे दम घुटने की स्थिति बन गई। एसी बोगी में मौजूद मुसाफिर ने हीटर बंद कर एसी चालू करने की मांग की लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। शायद यही हादसे की वजह बनी।
भारतीय रेलवे के सीपीआरओ अनिल सक्सेना ने बताया कि मरने वालों में एक पांच साल बच्ची अर्पिता और डॉ. अनु मित्ता (25) की शिनाख्त हो पाई है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं। कमिश्नर, रेलवे सेफ्टी (ईस्टर्न सेक्टर) को इस हादसे की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। धनबाद रेल मंडल के डीआरएम ने मरने वालों में एक ऑस्ट्रेलियाई महिला के शामिल होने की बात कही है। हादसे का शिकार बनी ट्रेन संख्या 13009 के क्षतिग्रस्त बोगियों बी 1 और बी 2 को ट्रेन से काटकर अलग कर लिया गया है। मौके पर रेलवे के आला अधिकारी पहुंच गए हैं।
हेल्प नंबर हैं -
हाजीपुर : 06224 273293
धनबाद : 0326 2220518
हावड़ा : 033-26413660, 26402241, 26402242, 26402244,
साल 2011 में 14 रेल हादसे हो गए हैं। इसी साल अब तक 3 ट्रेनों में आग लगने की घटनाएं हुई हैं।
(साभार - भास्कर)