बंगाल सरकार के कर्मचारियों को 10% एक्स्ट्रा DA
कोलकाता| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों को अगले साल जनवरी से 10 फीसदी और महंगाई भत्ता दिया जाएगा। बनर्जी ने राज्य सचिवालय 'राइटर्स भवन' में संवाददाताओं से कहा, "इससे हर माह 250 करोड़ रुपये और सलाना तीन हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च बढ़ेगा।" उन्होंने इसे कर्मचारियों के लिए नए साल का तोहफा बताया लेकिन माना कि कर्मचारी केंद्र सरकार में अपने समकक्षों से महंगाई भत्ता के मामले में अभी भी 23 फीसदी पीछे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, "पिछली सरकार के कारण हमारी वित्तीय स्थिति नाजुक है। उन्होंने हम पर 2.03 लाख करोड़ रुपये का कर्ज छोड़ा है। लेकिन हम पूरे महंगाई भत्ते को धीरे-धीरे चुका देंगे।" इस साल अगस्त में तृणमूल कांग्रेस की राज्य सरकार ने वित्तीय अभावों का हवाला देकर तीन महीने के लिए महंगाई भत्ते का भुगतान रोक दिया था।