तिब्बती अत्याचार के विरोध में चीन के खिलाफ प्रदर्शन
कालिम्पोंग। तिब्बती समुदाय के उपर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में चीन सरकार के खिलाफ लोगों ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस डंबर चौक पर प्रदर्शन किया। लोगों ने चीन का झंडा व राष्ट्रपति के फोटो पर गुस्सा उतारा। तिब्बती यूथ कांग्रेस तथा तिब्बती नारी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विरोध-प्रदर्शन में लोगों ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभा में वक्ताओं ने कहा कि मानवाधिकार दिवस होने के बावजूद लोगों के अधिकार के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। चीन तिब्बत में रह रहे लोगों पर अत्याचार करने से बाज नहीं आ रहा है और इसका जवाब दिया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र की नजर पूरी दुनिया पर होती है, लेकिन जब बात तिब्बत की होती है तो वह आंख बंद कर लेता है। वहां लोग खुद को आग के हवाले कर रहे हैं और कई लोगों ने अपनी जान दे दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई। इसके खिलाफ लोगों को एकजुट होना चाहिए ताकि चीन अपनी हरकतों से बाज आए। प्रदर्शन व सभा में सोनाम याका सहित अन्य लोग उपस्थित थे।