"चिकनी चमेली" कैटरीना का एक्सक्लूजिव वीडियो
दीपक राई
हिन्दी फिल्मो में गाने की आत्मा निचोड़ने का रिवाज़ बहुत तेज़ी से पनप रहा है और बौद्धिक रूप से लिखे गानों का चलन खत्म होता जा रहा है उसी कड़ी में सुपरहिट फिल्म " अग्निपथ" के नए संस्करण में कैटरीना कैफ का उत्तेजक आईटम गाना " चिकनी चमेली" इन दिनों चर्चा बतौर रही है , बेसिर पैर के गीतों में लगने वालो ठुमको की फेरहिस्त अब इस गाने के बाद और बढ़ जायेगी । हालिया जलेबी, मुन्नी, रजिया , शीला के बाद बाजारवाद की आंधी में दम तोड़ती मधुरता को लगातार चिकनी चमेली , कोलावारी डी, डीके बॉस कब तक मारते रहेंगे । हिन्दी फिल्मो में संगीत के बाज़ार को ख़त्म कर उसी लागत को सिनेमाई परदे पर एक गीत के माध्यम से कमाने का नया सिलसिला बदस्तूर जारी है । जो भी मुझ पर भी बाजारवाद हावी है इसलिए आप सभी बाजारवाद के देवताओ के लिए मै यह गीत पोस्ट कर रहा हूँ । उम्मीद ही नहीं मुझे यकीन है ये गीत आपको बेहद पसंद आयेगा ।
फिल्म " अग्निपथ" का आईटम गाना " चिकनी चमेली" का वीडियो
(साभार - यूट्यूब)