|

तीसरे बच्चे के पिता बने आमिर खान

एक दिसंबर को तीसरे बच्चे के पिता बने आमिर ने सोमवार को सार्वजनिक बयान देकर सबको चौंका दिया. आमिर ने कहा, "बच्चा सरोगेट मदर (दूसरी मां) से पैदा हुआ है. यह मेरा और किरण का पहला बच्चा है. किरण कई बार गर्भपात से गुजरी. इसलिए हमें किराये की कोख लेनी पड़ी." बच्चा अब आमिर और उनकी फिल्म निर्माता पत्नी किरण राव के साथ घर पर है. 46 साल के आमिर कहते हैं कि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है.

38 साल की किरण ने भी मुंबई के अखबार मिड डे से बातचीत में बच्चे के जन्म पर बातचीत की, "बच्चा हमें बहुत प्यारा है, वह काफी मुश्किलों और लंबे इंतजार के बाद पैदा हुआ. मेडिकल संबंधी मुश्किलों की वजह से हमें आईवीएफ (इन वाइट्रो फर्टिलाइजेशन) सरोगेसी की सलाह दी गई. हम उसके शुक्रगुजार हैं कि सब ठीक रहा."आमिर और किरण ने बच्चे को जन्म देने वाली मां की पहचान सार्वजनिक नहीं की है. आमिर बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेता और निर्देशक है. वह फिल्म, कहानी और गाने को लेकर बेहद प्रयोगधर्मी माने जाते हैं. पहली शादी से आमिर के दो बच्चे हैं.

Posted by Unknown on 08:29. Filed under , , . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0. Feel free to leave a response

0 comments for "तीसरे बच्चे के पिता बने आमिर खान"

Leave a reply