उत्तर कोरिया के तानाशाह किम का निधन
सियोल| उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-इल का शनिवार को एक रेल यात्रा के दौरान अत्यधिक शारीरिक एवं मानसिक थकान के कारण निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे। यह जानकारी उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने सोमवार को एक रपट में दी। केसीएनए ने कहा है कि कोरियाई क्रांति का नेतृत्व अब जोंग-इल के पुत्र किम जोंग-उन करेंगे, और वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के सदस्य, सैन्यकर्मी और अन्य सभी लोग उनके नेतृत्व के प्रति वफादार रहेंगे। किम जोंग-उन, किम जोंग-इल और उनकी दिवंगत तीसरी पत्नी को यंग-हुई के सबसे छोटे पुत्र हैं।
केसीएनए ने रपट में कहा है कि एक रेल यात्रा के दौरान अत्यधिक शारीरिक एवं मानसिक थकान के कारण किम जोंग-इल का 17 दिसम्बर, 2011 को सुबह साढ़े आठ बजे निधन हो गया। किम का एक लम्बे समय तक हृदय की बीमारी का इलाज चला था। रेल यात्रा के दौरान उन्हें गम्भीर रूप से दिल का दौरा पड़ा।रपट में कहा गया है कि दौरे के बाद प्राथमिक उपचार के यथासम्भव सभी तत्काल बंदोबस्त किए गए, लेकिन जोंग-इल को बचाया न जा सका। रपट में कहा गया है कि रविवार को पोस्टमार्टम से उनकी बीमारी की पूरी तरह पुष्टि हो गई।
किम ने अपने पिता किम इल-सुंग के निधन के बाद 1994 में सत्ता सम्भाली थी। किम ने एक परमाणु शस्त्रागार खड़ा किया, जिसके चलते 2006 में कोरिया का पहला परमाणु परीक्षण हुआ। उत्तर कोरिया का दूसरा परमाणु परीक्षण 2009 में हुआ।किम के निधन की खबर आने के बाद सोमवार को दक्षिण कोरिया में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। दूसरी ओर अमेरिका भी दक्षिण कोरिया और जापान के साथ लगातार सम्पर्क में बना हुआ है और उसने कोरियाई प्रायद्वीप में स्थायित्व के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्ने ने एक बयान में कहा है, "किम जोंग-इल के निधन की रपट पर हम बराबर नजर रखे हुए हैं।"केसीएनए द्वारा किम के निधन की रपट जारी किए जाने के तत्काल बाद दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली म्यंग-बाक ने एहतियाती उपायों पर चर्चा के लिए कैबिनेट मंत्रियों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की बैठक बुलाई। ली ने सम्भवत: सभी सरकारी कर्मचारियों को अत्यधिक सतर्क रहने का आदेश दिया है। दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने सेना को अलर्ट कर दिया है और एक आपात बैठक बुलाई है।सियोल स्थित समाचार एजेंसी, योनहैप के अनुसार, प्रशासन ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है, लेकिन अभी तक किसी असामान्य गतिविधि के बारे में कोई खबर नहीं है।
जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अधिकारी सम्भवत: रक्षा तैयारी और चौकसी स्तर, दोनों को बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। दक्षिण कोरियाई पुलिस ने भी सतर्कता बढ़ा दी है।व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्ने ने बयान में कहा है, "राष्ट्रपति बराक ओबामा को सूचित कर दिया गया है, और हम अपने सहयोगियों, दक्षिण कोरिया व जापान के साथ बराबर सम्पर्क में हैं।"कार्ने ने कहा, "हम कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिरता के लिए और अपने सहयोगियों की आजादी और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। उत्तर कोरिया दुनिया का अत्यंत केंद्रीकृत और अनुदार अर्थव्यवस्था है। वर्षो से निवेश के अभाव और खराब प्रबंधन के कारण इसके सामने गम्भीर आर्थिक समस्याएं हैं।
केसीएनए ने रपट में कहा है कि एक रेल यात्रा के दौरान अत्यधिक शारीरिक एवं मानसिक थकान के कारण किम जोंग-इल का 17 दिसम्बर, 2011 को सुबह साढ़े आठ बजे निधन हो गया। किम का एक लम्बे समय तक हृदय की बीमारी का इलाज चला था। रेल यात्रा के दौरान उन्हें गम्भीर रूप से दिल का दौरा पड़ा।रपट में कहा गया है कि दौरे के बाद प्राथमिक उपचार के यथासम्भव सभी तत्काल बंदोबस्त किए गए, लेकिन जोंग-इल को बचाया न जा सका। रपट में कहा गया है कि रविवार को पोस्टमार्टम से उनकी बीमारी की पूरी तरह पुष्टि हो गई।
किम ने अपने पिता किम इल-सुंग के निधन के बाद 1994 में सत्ता सम्भाली थी। किम ने एक परमाणु शस्त्रागार खड़ा किया, जिसके चलते 2006 में कोरिया का पहला परमाणु परीक्षण हुआ। उत्तर कोरिया का दूसरा परमाणु परीक्षण 2009 में हुआ।किम के निधन की खबर आने के बाद सोमवार को दक्षिण कोरिया में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। दूसरी ओर अमेरिका भी दक्षिण कोरिया और जापान के साथ लगातार सम्पर्क में बना हुआ है और उसने कोरियाई प्रायद्वीप में स्थायित्व के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्ने ने एक बयान में कहा है, "किम जोंग-इल के निधन की रपट पर हम बराबर नजर रखे हुए हैं।"केसीएनए द्वारा किम के निधन की रपट जारी किए जाने के तत्काल बाद दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली म्यंग-बाक ने एहतियाती उपायों पर चर्चा के लिए कैबिनेट मंत्रियों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की बैठक बुलाई। ली ने सम्भवत: सभी सरकारी कर्मचारियों को अत्यधिक सतर्क रहने का आदेश दिया है। दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने सेना को अलर्ट कर दिया है और एक आपात बैठक बुलाई है।सियोल स्थित समाचार एजेंसी, योनहैप के अनुसार, प्रशासन ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है, लेकिन अभी तक किसी असामान्य गतिविधि के बारे में कोई खबर नहीं है।
जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अधिकारी सम्भवत: रक्षा तैयारी और चौकसी स्तर, दोनों को बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। दक्षिण कोरियाई पुलिस ने भी सतर्कता बढ़ा दी है।व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्ने ने बयान में कहा है, "राष्ट्रपति बराक ओबामा को सूचित कर दिया गया है, और हम अपने सहयोगियों, दक्षिण कोरिया व जापान के साथ बराबर सम्पर्क में हैं।"कार्ने ने कहा, "हम कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिरता के लिए और अपने सहयोगियों की आजादी और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। उत्तर कोरिया दुनिया का अत्यंत केंद्रीकृत और अनुदार अर्थव्यवस्था है। वर्षो से निवेश के अभाव और खराब प्रबंधन के कारण इसके सामने गम्भीर आर्थिक समस्याएं हैं।