Men In Black-3 का एक्सक्लूजिव प्रोमो
दीपक राई
एक बार फिर हालीवुड के सबसे मनोरंजक फिल्मो में से एक विज्ञान फंतासी फिल्म " मेन इन ब्लैक " अपने बिलकुल नई सिक्वल के साथ बनकर रिलीज़ को तैयार है । यह फिल्म अगले साल 2012 में 25 मई को दुनियाभर में प्रदर्शित होगी। बेरी सोनेंफिल्ड के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म का नाम " मेन इन ब्लैक -3 " है और इस फिल्म में भी पहले दो फिल्मो के नायक विल स्मिथ और टोमी ली जोन्स एजेंट A और k की भूमिका में दिखाई देंगे । इस फिल्म में एजेंट k की ज़िंदगी का फ्लैशबेक बताया जाएगा । इससे पूर्व बनी 1997 की "मेन इन ब्लैक" बॉक्स ऑफिस की सफलतम फिल्मो में शुमार की जाती है । उम्मीद है कि अपनी पूर्ववत दो फिल्मो की तरह यह फिल्म भी सिनेमाघरों की टिकट खिड़की में कमाल दिखायेगी । इस फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर आप सभी के लिए यहाँ पर यूट्यूब के माध्यम से पोस्ट कर रहा हूँ , उम्मीद है आपको पसंद आएगा ।
" मेन इन ब्लैक -3 " का आधिकारिक ट्रेलर