|

भूटिया की नई टीम NORTH BENGAL FOOTBALL

सिलीगुड़ी.भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान वाईचुंग भुटिया की नई टीम का नाम उत्तर बंगाल फुटबॉल टीम होगा। उन्होंने इस पर हामी भर दी है। उत्तरबंग उन्नयन मंत्री गौतम देव ने संवाददाताओं से ये कहा। उत्तर बंगाल में फुटबॉल एकेडमी कायम करने के लिए बीते 5 दिसंबर को ही मंत्री के साथ वाईचुंग भूटिया की बैठक हुई थी। उसमें कई मुद्दों पर सहमति बनी। उसके तहत यहां फुटबॉल एकेडमी कायम करने के लिए वाइचुंग को सिलीगुड़ी से 15 किलोमीटर दूर शिवमंदिर इलाके में 22 एकड़ जमीन पसंद आ गई है। वहां पहले चरण में नौ करोड़ रुपये की लागत से एकेडमी का निर्माण कार्य शुरू होगा। एकेडमी कायम होने पर उनकी देखरेख में ही पहाड़, तराई व डुवार्स के युवा यहां फुटबॉल का बेहतर प्रशिक्षण ले सकेंगे।


Posted by Unknown on 20:58. Filed under , , . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0. Feel free to leave a response

0 comments for "भूटिया की नई टीम NORTH BENGAL FOOTBALL"

Leave a reply