नेपाली शोर्ट फिल्म " मदर " का यूट्यूब वीडियो देखें
दीपक राई
भारतीय गोरखाओं के हिंदी सिनेमा में योगदान की परिपाटी को आगे बढाने में प्रशांत रसैले एक जाना पहचाना नाम है . टीवी के एक निर्देशक टेलेंट हन्ट से लाइमलाईट में आये इस युवा फिल्मकार ने कई लघु फिल्मो का निर्देशन किया है . उन्ही में से एक " मदर " ( माँ ) का वीडियो आप सभी के देखने के लिए में यहाँ पर पोस्ट कर रहा हूँ . उम्मीद है की आपको इस शोर्ट फिल्म के माध्यम से प्रशांत रसैले के हुनर को जानने का अवसर मिलेगा . गौरतलब है कि इस शोर्ट फिल्म में प्रशांत के भाई रिकेश रसैले ने मुख्य भूमिका निभाई थी , जिनका हाल ही कुछ दिनों पहले निधन हो गया . इस फिल्म को देखने के बाद मैंने पाया कि बचपन में गाँव-गाँव में अपने दादा -दादी और नाना-नानी के जबान से सुने इस लघुकथा को विजुअल रूप में देखना बेहद सुखद है . सटीक कैमरा वर्क और दृश्य संयोजन ने इसे और जीवंत बना दिया . इस पोस्ट को जब मैंने प्रशांत भाई के फेसबुक वाल पर देखा तो उनसे अपने ब्लॉग में इसे प्रकाशित करने का अनुरोध किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार . इसके लिए उनका हार्दिक आभार
भारतीय गोरखाओं के हिंदी सिनेमा में योगदान की परिपाटी को आगे बढाने में प्रशांत रसैले एक जाना पहचाना नाम है . टीवी के एक निर्देशक टेलेंट हन्ट से लाइमलाईट में आये इस युवा फिल्मकार ने कई लघु फिल्मो का निर्देशन किया है . उन्ही में से एक " मदर " ( माँ ) का वीडियो आप सभी के देखने के लिए में यहाँ पर पोस्ट कर रहा हूँ . उम्मीद है की आपको इस शोर्ट फिल्म के माध्यम से प्रशांत रसैले के हुनर को जानने का अवसर मिलेगा . गौरतलब है कि इस शोर्ट फिल्म में प्रशांत के भाई रिकेश रसैले ने मुख्य भूमिका निभाई थी , जिनका हाल ही कुछ दिनों पहले निधन हो गया . इस फिल्म को देखने के बाद मैंने पाया कि बचपन में गाँव-गाँव में अपने दादा -दादी और नाना-नानी के जबान से सुने इस लघुकथा को विजुअल रूप में देखना बेहद सुखद है . सटीक कैमरा वर्क और दृश्य संयोजन ने इसे और जीवंत बना दिया . इस पोस्ट को जब मैंने प्रशांत भाई के फेसबुक वाल पर देखा तो उनसे अपने ब्लॉग में इसे प्रकाशित करने का अनुरोध किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार . इसके लिए उनका हार्दिक आभार
Nepali Short Film - " Mother" (2007)