भारी बारिश बनी गोरखालैंड आंदोलन में बाधा
दार्जिलिंग। दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश और तूफानी हवाओं ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की अगुआई वाले गोरखालैंड ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जीजेएसी) को मंगलवार को पृथक राज्य के लिए अपने आंदोलन को दो दिनों तक के लिए स्थगित करना पड़ा। जीजेएम के महासचिव रोशन गिरि ने बताया कि पर्वतीय इलाके में बारिश और तूफान का कहर बरपा है। सड़कें और घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बिजली की आपूर्ति बंद है। इसलिए हमने ‘जनता सड़क मा’ आंदोलन को दो दिनों के लिए रोकने का फैसला लिया है। अब हम इस कार्यक्रम को 22 और 23 अगस्त को आयोजित करेंगे। जीजेएसी ने ‘जनता सड़क मा’ प्रदर्शन का आह्वान किया था। लोगों से 20 से 23 अगस्त तक बड़ी संख्या में सड़कों पर निकल कर पृथक गोरखालैंड राज्य के लिए आवाज बुलंद करने का आह्वान किया था। गिरि ने कहा कि प्राकृतिक आपदा को देखते हुए हमने ‘जनता सड़क मा’ आंदोलन को टालने का फैसला लिया है।
