पंजाब में 70% , उत्तराखण्ड में 65 % मतदान : आयोग
नई दिल्ली | चुनाव आयोग ने सोमवार शाम को कहा कि पंजाब और उत्तराखण्ड में क्रमश: 70 फीसदी और 65 फीसदी मतदान होने की सम्भावना है। आयोग ने हालांकि यह भी कहा कि मतदान केंद्रों पर अब भी मतदाताओं की भीड़ को देखते हुए मतदान का प्रतिशत और बढ़ सकता है। आयोग ने संकेत दिया कि वर्ष 2007 में हुए मतदान की तुलना में इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है। उप निर्वाचन आयुक्त आलोक शुक्ला ने कहा कि पंजाब में शाम पांच बजे तक 70 फीसदी मतदान हो चुका था। उन्होंने कहा कि अंतिम मतदान का प्रतिशत 77 फीसदी तक पहुंच सकता है।
वर्ष 2007 में मतदान का प्रतिशत 75.3 था। एक अन्य उप निर्वाचन आयुक्त सुधीर त्रिपाठी, जो मुख्य रूप से उत्तराखण्ड की स्थिति के बारे में बता रहे थे, ने कहा कि शाम पांच बजे तक राज्य में 65 फीसदी मतदान हो चुका था। राज्य में 70 फीसदी मतदान की सम्भावना है। पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य में 63.9 फीसदी मतदान हुआ था।