क्या- क्या हुआ महंगा और सस्ता
नई दिल्ली। महंगाई से त्रस्त जनता को जल्द निजात नहीं मिलती नजर आ रही है। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सर्विस टैक्स की दर को 2 फीसदी बढ़ाकर 10 फीसदी से 12 फीसदी करने का ऐलान किया है। सरकार ने जहां व्यक्तिगत आयकर टैक्स में दो लाख की छूट दी, वहीं सरकार ने सर्विस टैक्स बढ़ाकर टैक्स छूट की भरपाई कर ली है।
क्या हुआ महँगा
इससे लक्जरी आईटम, खाने की चीजें, हवाई यात्रा और ऐशो आराम की चीजें महंगी हो गई। साथ ही बड़ी कारों पर लगने वाले 22 फीसदी कर को बढ़ाकर 24 फीसदी कर दिया गया है। कपड़ा, खाना, फोन बिल, हवाई सफर, पार्लर, सोना, मोबाइल महंगा हो गया है। पाना मसाला, तम्बाकू महंगा। सोना, हीरा, विदेशों से आयातित साइकिल महंगी हो गई है। रिफाइंड गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी डबल कर दी गई है।
क्या हुआ सस्ता
आइयोडाइज्ड साल्ट, माचिस, सोया प्रोडक्ट्स सस्ते हो गए हैं। सोलर पॉवर लैंप, लेड बल्ब सस्ते हो गए हैं। सिगरेट, बीड़ी पर छूट ।