महज़ 2 रन पर हुई पूरी टीम आल आउट
चंडीगढ़ : क्रिकेट के मैदान में कब क्या हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन, कोई टीम महज 2 रन पर ही पवेलियन लौट जाए, यह सुनने में अजीब जरूर लगेगा। यह हुआ मानसा में आयोजित पंजाब इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 टूर्नामेंट में। बेशक यह प्रथम श्रेणी का मैच नहीं था, लेकिन, इसका स्तर इसलिए कम नहीं आंका जा सकता, क्योंकि यह बीसीसीआई की यूनिट पीसीए द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का हिस्सा था।
मानसा के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर मनदीप सिंह की फिरकी में फिरोजपुर की टीम ऐसी उलझी कि 2 रन पर ही ढेर हो गई। यही नहीं, मनदीप ने इस पारी में 2 हैट्रिक लगाकर अपना नाम भी रिकॉर्डस की सूची में दर्ज करा लिया। मैच में मनदीप ने कुल 14 विकेट लिए। मानसा टीम 153 रन पर आउट हुई। फिरोजपुर की टीम पहली पारी में 8।1 ओवर में 2 रन पर सिमट गई।
इससे पहले 6 रन था रिकॉर्ड
किसी भी स्तर के मैचों में रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो 1810 में इंग्लैंड और बीएस के बीच मैच में बीएस की टीम दूसरी पारी में 6 रन पर सिमट गई थी। जबकि, एक ही मैच में डबल हैट्रिक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर जोगिंदर सिंह राव थे। 1963- 64 में फस्र्ट क्लास मैच में राव ने एक ही पारी में लगातार 6 विकेट लिए थे।4 मैचों में 57 विकेट
समाना के पास अतना कलां गांव के मनदीप सिंह 3 साल पहले मानसा डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन से जुड़े थे। मानसा एसोसिएसन के सचिव और कोच जगमोहन सिंह ने बताया कि 3 साल पहले मनदीप गांव की टीम से एक लोकल टूर्नामेंट में आए थे। यहां से उन्हें चुन लिया गया। पिछले साल मानसा की तरफ से खेलते हुए मनदीप ने 4 मैचों में 57 विकेट लिए थे ।( भास्कर)
Posted by Unknown
on 00:04. Filed under
cricket,
hindi news,
क्रिकेट,
खेल
.
You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0.
Feel free to leave a response