मेघालय में 15 खदान कर्मचारियों की मौत
शिलांग| मेघालय के दक्षिणी गारो हिल्स स्थित एक कोयला खदान की दीवार ढह जाने से उसमें पानी भर गया। खदान में खनन कर रहे 15 खनिक पानी में डूब गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी मंगलवार को दी। जिलाधिकारी आर.पी. मारक ने बताया, "नेंगकोल इलाके की एक खदान की दीवार ढह जाने से बगल के पानी भरे दूसरे खदान का पानी उस खदान में भर गया जिसमें 15 खनिक काम कर रहे थे।"उन्होंने बताया कि अन्य 15 खनिक हालांकि खदान से निकलने में कामयाब रहे। मारक ने बताया कि यह हादसा हालांकि 10 जून को हुआ था लेकिन इसके बारे में मंगलवार को तब पता चला जब देर से जानकारी मिलने पर जिले के अधिकारियों ने इलाके का दौरा कर हादसे की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि 15 खनिकों के शव अभी भी खदान के भीतर पड़े हैं। शवों को निकालने का कार्य चल रहा है।