मुजफ्फरनगर दंगों के बाद देहरादून में हाई अलर्ट किया गया
देहरादून : बीते शनिवार मुजफ्फरनगर में दो समुदायों के बीच भड़के दंगे का असर दून में भी पड़ा है। हरिद्वार और देहरादून की सीमाएं सील कर दी गईं।वहीं देहरादून के अति संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है। जानकारी के अनुसार पटेलनगर थाना क्षेत्र में सबसे अधिक सक्रियता बढ़ाई गई है। मेहूंवाला, बड़ोवाला, तेलपुर, बुढ्ढी, तुनवाला, टर्नर रोड, सुभाषनगर, नई बस्ती, गांधी रोड आदि क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।
वहीं शहर से लगे डोईवाला, जोगीवाला, मोथरोवाला सहित अन्य इलाकों में पुलिस गश्त कर रही है। साथ ही स्थानीय खूफिया एजेंसी को भी सक्रिय कर दिया गया है और संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में लगाया गया है। एसएसपी केवल खुराना ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों, क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने इलाकों में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं हरिद्वार पुलिस के साथ भी लगातार वार्ता की जा रही है।पुलिस की पूरी कोशिश अफवाहों को रोकने की है। साथ ही किसी स्थान पर अधिक लोगों के एक साथ इक्ट्ठा होने पर नजर रखी जा रही है। अगर कोई व्यक्ति अफवाह उड़ाता पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Posted by Unknown
on 08:22. Filed under
Dehradun,
hindi news,
Latest News,
उत्तराखंड,
देहरादून,
समाचार
.
You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0.
Feel free to leave a response